दिल्ली की हवा हुई खराब, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में सुबह के समय धुंध छाई रहेगी जबकि दिन में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा।

आपको बता दें कि, बारिश के बाद अधिकतम तापमान में सात डिग्री की गिरावट आई जिससे शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी दिल्ली में आज भी एक्यूआई आज 200 से ज्यादा बना हुआ है।