142 देशों के स्वागत में फिर सजेगी दिल्ली, जाने क्या होंगी खास तैयारियां

Jul 17, 2024 - 08:35
 17
142 देशों के स्वागत में फिर सजेगी दिल्ली, जाने क्या होंगी खास तैयारियां
142 देशों के स्वागत में फिर सजेगी दिल्ली, जाने क्या होंगी खास तैयारियां

 
G20 समिट के बाद एक बार फिर भारत 142 देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करने को तैयार है। आपको बता दें पीएम मोदी के 'अतिथि देवो भव' की पहल के तहत, भारत में पहली बार 21 से 31 जुलाई तक नई दिल्ली में UNESCO की 'विश्व धरोहर समिति' यानि वर्ल्ड हेरिटेज कमिटी की 46वीं बैठक का आयोजन होने जा रहा है। 

इसके लिए एनडीएमसी और नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन जोरदार तैयारियां कर रहा है। 24 जुलाई तक जापान, अमेरिका, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे 142 देशों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत होगा। तैयारियों की बात करें तो एनडीएमसी क्षेत्र के 52 गोल चौराहों को फिर से विकसित किया जा रहा है। 

साथ ही स्ट्रीटस्केपिंग के तहत, अफ्रीकन एवेन्यू रेलवे अंडरपास, सफदरजंग फ्लाईओवर, मंडी हाउस राउंडअबाउट और कई अन्य जगहों पर कल्चरल मिनिस्ट्री द्वारा 50,000 सजावटी गमले, 8 फ्लोरल बोर्ड्स, वॉल पेंटिंग्स और मूर्तियां लगाई जा रही हैं। 

इसके अलावा इन दिनों दिल्ली की भारी बारिश से बचाव के लिए अफ्रीका एवेन्यू के 2 हॉटस्पॉट्स पर 6000 लीटर की कैपेसिटी वाले पंप भी लगाए जा रहे हैं। एनडीएमसी मेंबर कुलजीत चहल के अनुसार, खान मार्केट, जनपथ, और कनॉट प्लेस में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow