दिल्ली: PM मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत किया। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी यहां पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि ‘मैं इस महान दिन के लिए भारतीय राष्ट्र, सरकार और लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मेरे लिए सम्मानित अतिथि बनना और गौरवशाली राष्ट्रीय दिवस में हिस्सा लेना सौभाग्य है। मिस्र और भारत के संबंधों की विशेषता संतुलन और स्थिरता है। बता दें कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी इस बार गणतंत्र दिवस के समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद हाउस में अब्दुल फतेह अल-सिसी से आज मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार और रक्षा क्षेत्र में सहयोग करने पर द्विपक्षीय बातचीत होगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अलग से बात करेंगे मिस्र के राष्ट्रपति।