हरियाणा: CM मनोहर लाल ने राजस्व पटवारियों को दिया ग्रेड-पे का तोहफा, 10 साल से कर रहे थे मांग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के राजस्व विभाग के पटवारियों की 10 साल से ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को पूरा कर उन्हें बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने पटवारियों की ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को पूरा कर दिया है। राज्य के वित्त आयुक्त ने उनकी ग्रेड-पे में 6,600 रुपए की बढ़ोतरी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिससे अब पटवारियों को 25,500 रुपए की जगह 32,100 रुपए दिया जाएगा।

बता दें कि 2011 में हरियाणा के राजस्व की शैक्षिक योग्यता 10वीं से बढाकर स्नातक (ग्रेजुएशन) कर दिया था, लेकिन पुराना ग्रेड-पे ही मिलता था जिसको लेकर पटवारियों में काफी आक्रोश था और उन्होंने अपनी ग्रेड-पे को बढ़ाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आश्वासन के बाद पटवारियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें आश्वासन दिया था कि नए साल से पटवारियों की ग्रेड-पे में इजाफा कर दिया जाएग।