मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली-NCR में पटाखों पर बैन लगाने का किया अनुरोध

दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है हालांकि बीते सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सा सुधार देखा गया था लेकिन अभी भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस के इलाकों में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। मंत्री ने कहा कि ‘दशहरा के दौरान कम पटाखे फोड़े गए और अगर दिवाली के लिए भी यही जारी रहा तो इसका दिल्ली में प्रदूषण के स्तर पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा’।

गोपाल राय ने आगे कहा कि ‘मैं एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के राज्यों से पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करना चाहूंगा क्योंकि यह उनके राज्यों में लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध है। गोपाल राय ने कहा, मुझे लगता है कि अगर एनसीआर राज्य भी इस पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो इसका दिल्ली पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा।