दिल्ली-झज्जर-दादरी-लोहारू ग्रीनफील्ड रोड की योजना पर हो रहा विचार- दलाल

Jul 28, 2024 - 11:01
 25
दिल्ली-झज्जर-दादरी-लोहारू ग्रीनफील्ड रोड की योजना पर हो रहा विचार- दलाल
दिल्ली-झज्जर-दादरी-लोहारू ग्रीनफील्ड रोड की योजना पर हो रहा विचार- दलाल

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

दिल्ली एयरपोर्ट से झज्जर, दादरी और बाढ़डा होते हुए लोहारू तक एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की कार्य योजना पर काम चल रहा है। झज्जर, दादरी होते हुए लोहारू तक रेलवे लाइन विकसित करने के कार्य के लिए भी सर्वे किया जा रहा है। यही नहीं, योजना है कि हिसार के नवनिर्मित एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली तक सीधी ट्रेन की व्यवस्था हो। ये बातें दादरी में प्रेसवार्ता करते हुए वित्तमंत्री जेपी दलाल ने कहीं।

बजट से होगा हर वर्ग का विकास

हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गत 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट प्रत्येक वर्ग के विकास का बजट है। इसके तहत दीर्घकालीन नीतियां बनाकर देश के विकास को अमलीजामा पहनाया जाएगा। यह बजट गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के लिए पेश किया गया बजट निरंतरता का बजट है। हरियाणा को इस बजट से बहुत कुछ मिला है। अगर केवल रेलवे की बात की जाए तो इस बजट में 3381 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो कि 10 साल पहले की सरकारों में केवल 300 करोड़ तक ही सीमित रहे।

रेलवे की 1100 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं पर होगा काम

उन्होंने कहा कि रेलवे के बजट के तहत 1100 किलोमीटर लंबी परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। स्टेशन अपग्रेड करने के लिए भी योजनाएं लाई जा रही हैं। इसके तहत दादरी, भिवानी और लोहारू के स्टेशन भी शामिल हैं। सरकार की कोशिश है कि सभी रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त करके वहां पर ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बनाया जाए। फिलहाल, 508 पुलों का निर्माण चल रहा है।

कांग्रेस का भर्ती रोको गैंग कर रहा खिलवाड़

एक सवाल के जवाब में जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया है। इनका एक भर्ती रोको गैंग है जो युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कांग्रेस का काम केवल नौकरियों को बेचना है, जबकि हमारी सरकार मेरिट के आधार पर पात्र लोगों को नौकरी देती है। व्यवस्था परिवर्तन करते हुए सरकार ने गरीबों की भलाई के लिए काम किया है। पहले कांग्रेस के समय गरीबों के बच्चों को नौकरी नहीं मिलती थी। अब केवल मेरिट के आधार पर ही पात्र बच्चों को नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में भी लोगों को संविधान के नाम पर किसान के नाम पर डराने की कोशिश की लेकिन देश के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर अपनी मोहर लगाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow