Delhi High Court अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुना सकता है फैसला

अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है। केजरीवाल की याचिका पर कल दिल्ली हाईकोर्ट में कई घंटों तक बहस चली थी जिसमे केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंधवी ने केजरीवाल का पक्ष रखा था। वहीं ईडी की तरफ से ASG राजू ने कोर्ट में पक्षा रखा था।

बता दें कि, केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंधवी ने दलील दी की अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है साथ ही उन्होंने कोर्ट को बताया कि.. ईडी की तरफ से भेजे गए सभी समन का अरविंद केजरीवाल ने लिखित में जवाब दिया है और बिना किसी सबूत के किसी की गिरफ्तार गलत है।

हालांकि ईडी ने कोर्ट को बताया कि, आबकारी नीति मामले में अभी जांच चल रही है और अरविंद केजरीवाल की इस पूरे मामले में अहम भूमिका है जिसके आधार पर ईडी ने कोर्ट से जमानत ना देने की अपील की थी।