Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई बैठक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार यानि आज दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई है। गोपाल राय केन्द्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना में निर्धारित किए गए उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक करेंगे।

बता दें कि, बैठक के दौरान इस बात की समीक्षा की जाएगी कि ग्रेप नियमों (GRAP RULES) को सख्ती से लागू किया जा रहा है या नहीं।

बता दें कि, गोपाल राय पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के लिए संबंधित विभागों पर नाराजगी जाहिर की थी और उनसे वायु प्रदूषण रोधी उपायों को लागू करने के लिए जिम्मेदार टीमों की निगरानी के वास्ते एक निगरानी तंत्र स्थापित करने का आग्रह किया था।