Delhi: गिरने लगा पारा… लोगों ने निकाले गर्म कपड़े, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

बढ़ते प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में अब ठंड बढ़ने लगी है। गुरुवार की सुबह ठंडक भरी रही और पारा सामान्य से दो डिग्री कम 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने सुबह कोहरा छाए रहने और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।

दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 393 रहा जबकि, बुधवार शाम को 401 दर्ज किया गया था। राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।