Delhi Corona Update : 24 घंटे में कोरोना के 249 नए मरीज़ आए सामने, 1 की मौत…

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, शनिवार को दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 249 नए मरीज सामने आए हैं वहीं 1 की मौत भी हो गई है। वहीं शनिवार को दिल्ली में 96 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वापिस अपने घर को भी लौटे।

दिल्ली में प्रतिबंध !

बता दें कि बुधवार को DDMA ने दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लगाते हुए क्रिसमस और नए साल को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी। वहीं गुरुवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद लोगों से मास्क को पहनने की गुजारिश की थी, और कहा था कि दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख तक के केस सामने आने पर भी दिल्ली तैयार है। साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में प्रतिदिन 3 लाख तक कोविडड टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है।