Omicron Update: देश में ओमिक्रॉन के कुल 437 मामले, राजस्थान में आज आए 21 नए मरीज़

omicron

कोरोना की दूसरी लहर का असर पूरे भारतवर्ष में देखने को मिला था, वहीं अब कोरोना के नए वैरिएंट से पूरा देश एक बार फिर दहशत में है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की वजह से कई प्रदेशों ने सख्ती बरती है और नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाए हैं।

राजस्थान जैसे इलाके में जहां कोरोना वायरस के केस बिल्कुल ना के बराबर आ रहे थे, आज वहां 21 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में देखते ही देखते ओमिक्रॉन के कुल मामले 437 तक पहुंच चुके हैं।

जाने कहां कितने मामले

देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से पैर पसारने लगा है। देश में अब तक कुल 437 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें महानगरी महाराष्ट्र 108 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर है वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां कुल 79 मरीज हैं। गुजरात(43), तेलंगाना(38), केरल(38), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(31),राजस्थान(43), ओडिशा(4), हरियाणा(4), प. बंगाल(3), जम्मी-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(1), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1)मामले हैं।