ईडी के समन पर बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- अब तक नहीं मिला कोई सबूत

ईडी के समन पर बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- अब तक नहीं मिला कोई सबूत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को शराब घोटाले के मामले पर कहा कि ऐसा कोई घोटाला हुआ ही नहीं है. इस मामले की पिछले लंबे समय से इसकी जांच हो रही है. लेकिन कोई पैसा नहीं मिला है. अगर घोटाला हुआ होता तो इतना पैसा हवा में गायब हो गया.

आप मंत्रियों ने जताई थी ईडी की रेड की आंशका

वहीं, इससे पहले केजरीवाल ने ED के तीसरे समन को फिर गैर कानूनी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद जांच कराना नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है.

बता दें कि बीते कल यानी 3 जनवरी को आप मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्ट कर लिखा था कि आज यानी गुरुवार सुबह केजरीवाल के आवास पर ED की रेड पड़ सकती है. साथ ही ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी भी कर सकती है.

भाजपा का मकसद चुनाव प्रचार से रोकना

वहीं, केजरीवाल ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर और समन भेजकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरे वकीलों ने बताया कि ये समन गैरकानूनी हैं. भाजपा का मकसद जांच करना नहीं है, बल्कि मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है.