कौन हैं अरुण योगीराज, जिनकी बनाई मूर्ति होगी अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान

कौन हैं अरुण योगीराज, जिनकी बनाई मूर्ति होगी अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान

देश से लेकर विदेश तक इस समय राम मंदिर सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, हर तरफ राम मंदिर और उनकी प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा हो रही है. 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति भव्य राम मंदिर में लगाई जाएगी. इसके लिए मूर्ति का चयन भी कर लिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं रामलला की मूर्ति बनाने का सोभाग्य किसे प्राप्त हुआ है.

अरुण योगीराज ने बनाई है मूर्ति

बता दें कि भगवान राम की यह मूर्ति कर्नाटक के जाने-माने मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है. अरुण योगीराज मैसूर महल के प्रसिद्ध मूर्तिकारों के परिवार से हैं. वह अपने परिवार की पांचवी पीढ़ी के मूर्तिकार हैं. उनके पिता योगीराज शिल्पी भी एक बेहतरीन मूर्तिकार हैं.

प्रसिद्ध मूर्तियों का कर चुके हैं निर्माण

साथ ही आपको बता दे की अरुण ने केदारनाथ में लगाई गई आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची मूर्ति बनाई है. यही नहीं दिल्ली में इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति भी उन्होंने ही बनाई है. भगवान राम की जन्मभूमि में उनकी बनाई हुई मूर्ति लगेगी.