De De Pyaar De 2 ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका, अजय-रकुल की जोड़ी हुई हिट
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म De De Pyaar De 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। 14 नवंबर को रिलीज हुई दे दे प्यार दे 2 फिल्म ने अब तक 75 करोड़ रूपय के कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म De De Pyaar De 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त कलेक्शन किया था, और अब भी इसकी कमाई का सिलसिला जारी है।
पांचवें दिन भी शानदार प्रदर्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, De De Pyaar De 2 ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 5 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। साथ ही, फिल्म की कुल ग्रॉस कमाई लगभग 75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। आम तौर पर फिल्मों में ओपनिंग वीकेंड के बाद गिरावट देखा जाता है, लेकिन दे दे प्यार दे 2 के साथ ऐसा नहीं हुआ। सोमवार और मंगलवार दोनों दिन फिल्म ने उम्मीद से बेहतर कारोबार किया। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
दर्शकों को पसंद आ रही है फिल्म
फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म की कहानी हल्की-फुल्की रोमांस और फैमिली ड्रामा के मिश्रण के कारण मनोरंजक लगती है। बता दें कि दे दे प्यार दे 2 का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि फिल्म के निर्माता लव रंजन और भूषण कुमार हैं। फिल्म को सिनेमेटिक अपील और हल्के हास्य के मेल के लिए सराहा जा रहा है। अजय और रकुल के साथ-साथ आर माधवन के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। समीक्षकों ने कहा कि उनका किरदार फिल्म को भावनात्मक संतुलन देता है। वहीं, जावेद जाफरी, मियान जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्त ने भी अपने किरदारों में प्रभाव छोड़ा है।
100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है फिल्म
फिल्म की लगातार बढ़ती कमाई को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि दे दे प्यार दे 2 आने वाले कुछ दिनों में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लेगी। वर्तमान बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स बताते हैं कि दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म आने वाले सप्ताह में भी स्थिर प्रदर्शन जारी रखेगी।
What's Your Reaction?