Corona Update : भारत में पिछले 24 घंटों में आए 3,805 नए मामले, 26 लोगों ने गंवाई जान

corona update

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,805 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,91,112 पर पहुंच गई। वहीं, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 38,293 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में इस महामारी से 26 लोगों के जान गंवाने के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,655 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई।

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.29 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,24,164 हो गई है।