5G In India: पीएम मोदी ने भारत में लॉन्च की 5G सर्विस, आज से इन शहरों में मिलेगी सुविधाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सर्विसेस को लॉन्च कर दिया है। उन्होंने दिल्ली के प्रगति मैदान में आज 1 अक्टूबर से शुरू हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 आयोजन के पहले दिन इन सेवाओं की शुरुआत की।

इसके साथ ही आज से देश के 13 शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत हो गई है। इसमें 4जी के मुकाबले कम पावर का इस्तेमाल होगा। दूरसंचार विभाग ने बताया है कि 5G सेवाओं का फायदा सबसे पहले 13 शहरों में रहने वाले यूजर्स को मिलेगा।

इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, बेंगलुरु, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं। आपको बता दे कि 2023 के अंत तक पूरे भारत में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।

इन शहरों के बाद साल के आखिर तक बाकी बड़ी शहरों और अगले साल अन्य सर्कल्स में भी 5G सेवाओं से जुड़ा नेटवर्क तैयार किया जाएगा और इसका फायदा यूजर्स को मिलेगा। हालांकि, अभी केवल 8 शहरों में इनका फायदा मिल रहा है।