T20 Cricket: बाबर आजम ने विराट के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, T20 में पूरे किए 3 हजार रन…

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार रात इंग्लैंड के खिलाफ 27वां T20 अर्धशतक जड़ते हुए 87 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3000 रनों का आंकड़ा छुआ और विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

बाबर आजम के नाम इस पारी के बाद T20 क्रिकेट में 3035 रन हो गए हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 3000 रन छूने वाले विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने T20 क्रिकेट में 3000 रनों का आंकड़ा 81 पारियों में छुआ था, वहीं बाबर आजम को भी इस मुकाम तक पहुंचने में इतनी ही पारी लगी। बाबर के T20 करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 86 मैचों में 43.99 की औसत और 130.09 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 2 शतक भी शामिल है।

T20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 81
बाबर आजम- 81
मार्टिन गप्टिल- 101
रोहित शर्मा- 108
पॉल स्टर्लिंग- 113