बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसाओं के बीच आया प्रियंका गांधी का पहला रिएक्शन, जाने क्या बोला ?

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसक घटनाओं और अत्याचारों पर देश का विपक्ष अभी तक बोलने से बच रह है ऐसे में पहली बार विपक्ष की तरफ से कांग्रेस की बड़ी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसक घटनाओं पर पहला रिएक्शन आया है.

Aug 12, 2024 - 17:34
 668
बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसाओं के बीच आया प्रियंका गांधी का पहला रिएक्शन, जाने क्या बोला ?
priyanka-gandhi-first-reaction-on-atrocities-against-hindus
Advertisement
Advertisement

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसक घटनाओं और अत्याचारों पर देश का विपक्ष अभी तक बोलने से बच रह है ऐसे में पहली बार विपक्ष की तरफ से कांग्रेस की बड़ी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसक घटनाओं पर पहला रिएक्शन आया है.

अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसक घटनाएं विचलित करने वाली - प्रियंका गांधी 

कांग्रेस की पूर्व महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार यानी 12 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि किसी भी सभ्य समाज में धर्म
, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी.

https://x.com/priyankagandhi/status/1822950370689048963

हिंदुओं का बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन

बांग्लादेश में आरक्षण संबंधी मुद्दे से शुरू हुए तनाव के बाद आवामी लीग की नेता शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद लगातार जारी हिंसाओं से
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय, चिंता में है. रविवार को हिंदू समुदाय के लोग बंदरगाह शहर चटगांव में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और अपने जीवन, संपत्ति और पूजा स्थलों की सुरक्षा की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि 'बांग्लादेश हमारी मातृभूमि है और हम कहीं नहीं जाएंगे.'




What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow