सीएम योगी आदित्यनाथ ने किए रामलला के दर्शन, सुरक्षा-व्यवस्था का भी लिया जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किए रामलला के दर्शन, सुरक्षा-व्यवस्था का भी लिया जायजा

आज सुबह सीएम योगी अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। इसके बाद राम मंदिर पहुंच रामलला का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जाएजा लिया। इसके साथ ही पुजारियों से भी बात की।

11 राज्यों के सीएम आने वाले हैं अयोध्या

वहीं, इसके साथ ही सीएम योगी ने राम मंदिर परिसर में VIP दर्शन और लोगों की सुरक्षा पर नए सिरे से तैयार ब्लू प्रिंट पर चर्चा की। बता दें कि आने वाले दिनों में अलग-अलग तारिख को त्रिपुरा, असम, राजस्थान, गोवा समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री रामलला के दर्शन करने के आने वाले हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल 8-9 फरवरी को अयोध्या आ सकते हैं.

व्यवस्थओं का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर परिसर का दौरा किया। रामलला के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया। राम मंदिर में भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का सीएम योगी ने निरीक्षण किया।