Valentine Day को मातृ-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में राजस्थान सरकार

Valentine Day को मातृ-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में राजस्थान सरकार

राजस्थान सरकार Valentine Day को लेकर एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. सरकार इस दिन को मातृ-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे की सरकार में लिए गए इस फैसले को फिर से लागू किया जा सकता है. जिसे लेकर प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में मातृ-पिता पूजन दिवस मनाने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है.

2018 में वसुंधरा सरकार ने दिए थे आदेश

बता दें कि वसुंधरा राजे सरकार ने अप्रैल, 2018 में 14 फरवरी को प्रत्येक स्कूल में मातृ-पिता पूजन दिवस मनाने को लेकर अधिकारिक आदेश जारी किए थे, लेकिन इस बीच दिसंबर, 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदल गई. वहीं, जिसके बाद कांग्रेस सरकार ने इस आदेश को लागू नहीं किया. लेकिन माना जा रहा है कि अब फिल से प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद इस आदेश को फिर लागू कर दिए जाएगा.

स्कूलों में सूर्य नमस्कार हुआ अनिवार्य

प्रदेश के स्कूलों में सूर्य नमस्कार अनिवार्य करने को लेकर दिलावर ने कहा कि सूर्य भगवान अंधकार मिटाते हैं. सभी तरह की व्याधियों को दूरे करते हैं. इस कारण सूर्य नमस्कार स्कूलों में अनिवार्य करने का निर्णय लिया है.