Ravindra Jadeja का दूसरा टेस्ट खेलने तय नहीं, पहले मैच के दौरान लगी थी चोट

Ravindra Jadeja का दूसरा टेस्ट खेलने तय नहीं, पहले मैच के दौरान लगी थी चोट

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. जहां एक ओर भारत को पहले मैच में हार मिली है. तो वहीं, दूसरी ओर भारतीय स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा की चोट ने भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. पहले मैच के दौरान जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

दूसरा टेस्ट खेलने पर संशय

बात दें कि रवींद्र जडेजा की मांसपेशियों में पहले मैच के दौरान रन लेते हुए खिंचाव आ गया था. वहीं, उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना अभी तय नहीं है. ऐसे में जडेजा यदि नहीं खेलते हैं तो यह बहुत बड़ा झटका होगा. ऐसी स्थिति में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 मं शामिल किया जा सकता है. जडेजा ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. जडेजा ने भारत की पहली पारी में 87 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने मैच में कुल पांच विकेट भी चटकाए.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार.