विनेश फोगाट को लेकर भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर CM के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे का पलटवार, दोगली राजनीति करने की कोशिश कर रहे हुड्डा

Aug 9, 2024 - 11:28
 27
विनेश फोगाट को लेकर भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर CM के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे का पलटवार, दोगली राजनीति करने की कोशिश कर रहे हुड्डा
विनेश फोगाट को लेकर भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर CM के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे का पलटवार, दोगली राजनीति करने की कोशिश कर रहे हुड्डा

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

विनेश फोगाटा को पेरिस ओलंपिक के फाइनल में अयोग्य करार दिए जाने के बाद से ही लगातार देश में बयानबाजी का सिलसिला जारी है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से बीजेपी से विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने पलटवार किया है। प्रवीण अत्रे ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पहले ही कह चुके हैं कि यह राजनीति का विषय नहीं है, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा लगातार विनेश को लेकर राजनीतिक करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट प्रदेश की बेटी है और एक अच्छी खिलाड़ी है। उन्होंने अपने खेल से देश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री पहले ही उन्हें सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी को मिलने वाली सुविधा देने की घोषणा कर चुके हैं।

हुड्डा कर रहे दोगली राजनीति की कोशिश

प्रवीण अत्रे ने कहा कि आज भूपेंद्र हुड्डा विपक्ष में बैठकर बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं। जब वह सत्ता में थे, उस समय उनका खेल प्रेम कहां चला गया था ? उस समय फोगाट परिवार की दो बेटियों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर उन्हें डीएसपी क्यों नहीं बनाया गया ? इसके लिए उन्हें कोर्ट में अपनी लड़ाई लड़नी पड़ी। उस समय हुड्डा क्यों भूल गए थे ?  उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र हुड्डा ने सत्ता में रहते हुए खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार किया और आज विपक्ष में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें करते हुए दोगली राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।

पत्रकारों की समस्या का होना चाहिए तुरंत समाधान

मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से पत्रकारों को लेकर किए गए दो ऐलान को लेकर मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि पत्रकार साथी लगातार अपना मांगों को लेकर उनसे बातचीत किया करते थे। वह उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाते थे। इसलिए आज मुख्यमंत्री ने किसी भी पत्रकार पर एफआईआर दर्ज होने पर पेंशन नहीं रोकने औऱ परिवार में दो व्यक्तियों को भी पेंशन देने के फैसले को मंजूरी दी है। अत्रे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे कहा था कि पत्रकार बहुत मेहनत करते हैं। 

कई बार विपरित परिस्थितियों में भी उन्हें काम करना पड़ता है। इसलिए पत्रकारों की समस्या का तुरंत समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर उस समय के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकार साथियों को सुविधा देने का काम शुरू किया। उससे पहले के हालात तो सभी पत्रकार जानते हैं। 2014 के बाद पत्रकारों की समस्याओं का समाधान मनोहर लाल ने जितनी तत्परता के साथ करना शुरू किया, आज नायब सैनी भी मुख्यमंत्री बनने के बाद उसी तत्परता के साथ उस काम को कर रहे हैं। 

पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ

प्रवीण अत्रे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यदि पत्रकारों को बेहतर सुविधा मिलेगी, तभी वह अपना काम अच्छे से कर पाएंगे। पत्रकार सरकार और जनता के बीच एक पुल का काम करते हैं और यह तभी बेहतर होगा, जब उन्हें अच्छी सुविधा मिलेगी, जिससे वह फ्री माइंड होकर अपना काम कर पाएंगे। यहीं हरियाणा सरकार की कोशिश है और इसी के चलते मुख्यमंत्री ने उनकी दो मांगों को पूरा करने का काम किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow