CM केजरीवाल ने की उच्च स्तरीय बैठक, हरियाणा से आ रहे यमुना का पानी दिल्ली करेगा साफ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आ रहे यमुना के पानी को साफ करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की. दिल्ली सरकार यमुना में आ रहे अमोनिया और अन्य प्रदूषक तत्वों को ट्रीट करने के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा. मुख्यमंत्री ने छह माह में संयंत्र लगाकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है. दिल्ली सरकार वजीराबाद में जल शोधन संयंत्र के पास बने एक तलाब में अमोनिया शोधन संयंत्र लगाएगी. सरकार की योजना के मुताबिक पहले पानी को साफ किया जाएगा फिर शोधित पानी को जल शोधन संयंत्र में ले जाकर दिल्ली के घरों में आर्पूति की जाएगी.

मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जल्द ही सोनीपत और पानीपत से आने वाली कंपनीयों के कचरे से पानी में पैदा हुए अमोनिया को साफ करने के लिए तकनीक का इस्तमाल करेंगे. इस बैठक में जल संसाधन मंत्री सौरभ भारद्वाज, मुख्य सचिव, जल बोर्ड के सीईओ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. वहीं इस बैठक में जल बोर्ड के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रोजेक्ट के लिए द्वि-स्तरीय योजना बनाया गया है.