CM फ्लाइंग स्क्वॉड ने लिया बड़ा एक्शन, SDO को जारी किया नोटिस
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सड़क निर्माण की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड गठित किया है। जिसने पंजाब मंडी बोर्ड के जूनियर इंजीनियर (JE) गुरप्रीत सिंह को भ्रष्टाचार और रोड की खराब क्वालिटी के दोषी पाए जाने पर पद से तुरंत हटा दिया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की निगरानी के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वॉड ने कार्रवाई की है। मानसा जिले में मार्केट कमेटी भीखी के माखा चहलां विशेष संपर्क मार्ग का निरीक्षण करने पर टीम को गंभीर खामियां मिलीं। रोड की खराब क्वालिटी पाए जाने पर पंजाब मंडी बोर्ड के जूनियर इंजीनियर (JE) गुरप्रीत सिंह को पद से तुरंत हटा दिया गया।
SDO को दिया नोटिस
फ्लाइंग स्क्वॉड ने SDO को नोटिस जारी किया और उसके अधीन चल रहे सभी कार्य तुरंत प्रभाव से वापस ले लिए। सोमवार को फ्लाइंग स्क्वॉड टीम भीखी पहुंची, जहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और संबंधित कॉन्ट्रैक्टर भी मौजूद थे।
निरीक्षण में हुआ बड़ा खुलासा
चेकिंग के दौरान टीम ने पाया कि सड़क के किनारे बर्म को ठीक से नहीं लगाया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भारी वाहनों की आवाजाही हुई, तो सड़क जल्द ही टूट जाएगी। इसके बाद सड़क का सैंपल लिया गया और एक वर्ग गज क्षेत्र को उखाड़कर बेस की लुक निकाली गई।
कॉन्ट्रैक्टर से की पूछताछ
निरीक्षण के दौरान कॉन्ट्रैक्टर से पूछा गया कि उसने सड़क पर क्या सामग्री डाली है। जब उससे वेट का अनुमान पूछा गया, तो उसने 4,800 ग्राम बताया। इस पर अधिकारियों ने कहा कि सील कोट डालने के बाद वेट 5,250 ग्राम होना चाहिए, जबकि मौके पर सील कोट बिल्कुल नई अवस्था में पड़ा था। इसके बाद सैंपल को सील कर लिया गया और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की गई।
सड़कों की मरम्मत पर सख्त से निगरानी
पंजाब सरकार राज्य की 19,000 किलोमीटर लंबी लिंक सड़कों की मरम्मत और नवनिर्माण करवा रही है। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें बनाई हैं। ये टीमें 2022-23 से 2025-26 तक अपग्रेड की जा रही सड़कों की जांच और निगरानी करेंगी। सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता न हो। इस प्रोजेक्ट पर कुल 3,425 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?