केंद्रीय मंत्रालय ने दिया आदेश, अब दीक्षांत समारोह में ब्लैक गाउन-हैट की जगह छात्रों को पहननी होगी ये पोशाक

Aug 25, 2024 - 09:30
 12
केंद्रीय मंत्रालय ने दिया आदेश, अब दीक्षांत समारोह में ब्लैक गाउन-हैट की जगह छात्रों को पहननी होगी ये पोशाक
केंद्रीय मंत्रालय ने दिया आदेश, अब दीक्षांत समारोह में ब्लैक गाउन-हैट की जगह छात्रों को पहननी होगी ये पोशाक

अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो ये खबर आपके लिए है। भारत के शिक्षण संस्थानों के दीक्षांत समारोह में अब काला गाउन और टोपी नहीं चलेगी। केंद्रीय मंत्रालय ने आदेश दिया है कि अब से कॉलेजों में डिग्री लेते हुए स्टूडेंट्स को काले गाऊन और हैट की जगह भारतीय ड्रेस पहननी होगी। फिलहाल ये बदलाव, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी सेंट्रल हॉस्पिटल्स और मेडिकल संस्थानों के लिए ही किया है। 

अब AIIMS और INIs जैसे तमाम केंद्रीय संस्थानों, जहां भी मेडिकल की पढ़ाई होती है, उन्हें अपने संस्थान के दीक्षांत समारोह यानि कन्वोकेशन सेरमनी के लिए एक इंडियन ड्रेस कोड तैयार करना होगा, जो भारत के साथ साथ उस राज्य की स्थानीय परंपरा को दर्शाता हो। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी केंद्रीय अस्पतालों में रिटेन नोटिस भेजकर यह निर्देश दिया है कि दीक्षांत समारोह में औपनिवेशिक ड्रेस कोड को तुरंत बदला जाए, क्योंकि इसे ब्रिटिश शासन के समय पर लागू किया गया था और ये भारत नहीं, यूरोप का चलन है। 

आपको बता दें, IIIT-हैदराबाद के स्टूडेंट्स 2011 से ही कॉन्वोकेशंस में पारंपरिक पोशाक पहनते आ रहे हैं और अब सभी केंद्रीय मेडिकल संस्थानों में भी छात्रों को भारतीय पोशाक पहननी होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow