कंगना की ‘इमरजेंसी’ पर चली सेंसर की कैंची, इतने कट और बदलाव के साथ होगी रिलीज

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’पिछले कुछ दिनों से विवादों से घिरी हुई हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ऊपर बनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में 6 सितंबर को रिलीज किया जाना था. लेकिन लगातार, बढ़ते विवादों के चलते फिल्म सेंसर बोर्ड में सर्टिफिकेशन के लिए फंसी हुई थी.

Sep 8, 2024 - 10:52
Sep 8, 2024 - 10:55
 227
कंगना की ‘इमरजेंसी’ पर चली सेंसर की कैंची, इतने कट और बदलाव के साथ होगी रिलीज
central-board-of-film-certification-on-kangana-ranaut-emergency-release
Advertisement
Advertisement

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसीपिछले कुछ दिनों से विवादों से घिरी हुई हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ऊपर बनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में 6 सितंबर को रिलीज किया जाना था. लेकिन लगातार, बढ़ते विवादों के चलते फिल्म सेंसर बोर्ड में सर्टिफिकेशन के लिए फंसी हुई थी.

सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी

ऐसे में अब इसकी रिलीज को (
CBFC) यानी सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से हरी झंडी मिल गई है लेकिन, फिल्म को कुछ बदलावों के साथ रिलीज किया जाएगा. इसमें 10 बदलाव किए गए हैं, जिसकी लिस्ट सेंसर बोर्ड की ओर से मेकर्स को भेज दी गई है. साथ ही फिल्म में 3 कट भी हैं. फिल्म को सर्टिफिकेट ‘UA’ सर्टिफिकेट दिया गया है.


बढ़ते विवादों के चलते इस फिल्म सर्टिफिकेशन में देरी हुई है. इसे
8 अगस्त को 3 कट सहित 10 बदलावों के सुझावों के साथ U/A सर्टिफिकेट दिया गया है. करीब 3 हफ्ते पहले सिख संस्था अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधनक कमेटी द्वारा फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई थी. ऐसे में अब (CBFC) की ओर से पत्र लिखकर मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को 10 बदलावों की लिस्ट भेजी है.


सेंसर बोर्ड की ओर से एक सीन को बदलने का सुझाव दिया गया है. बोर्ड की ओर से मांग की
गई है कि या तो उसे डिलीट किया जाए या फिर चेंज किया जाए. इसमें पाकि स्तानी सैनिकों को बांग्लादेश शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक सैनि क बच्चे का सिर तोड़ रहा है और दूसरे सीन में महिलीओं का सिर काट रहा है.


इसके अलावा फिल्म निर्माताओं को फिल्म में एक नेता की मौत के जवाब में भीड़ में किसी द्वारा
चिल्लाए गए अपशब्द को बदलने के लिए कहा गया था. समिति ने एक लाइन में उल्लेखित परिवार के उपनाम को बदलने के लिए भी कहा. इतना ही नहीं,हीं सूत्रों के हवा ले से कहा जा रहा था कि सीबीएफसी के 8 अगस्त के लेटर के बाद फिल्म निर्माताओं ने 14 अगस्त को जवाब दिया. उस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, फि ल्ममेकर्स एक को छोड़कर बाकी सभी कट और बदलावों के लिए मान गए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow