केंद्र ने बढ़ाई RSS प्रमुख की सुरक्षा, अब PM मोदी जैसी ASL सिक्योरिटी में रहेंगे मोहन भागवत

केंद्र ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा जेड प्लस से बढ़ाकर ASL में तब्दील कर दी है। इसी तरह की सुरक्षा पीएम मोदी और अमित शाह को भी मिलती है। सरकार ने ये फैसला तमाम एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद लिया है।

Aug 29, 2024 - 08:38
 27
केंद्र ने बढ़ाई RSS प्रमुख की सुरक्षा, अब PM मोदी जैसी ASL सिक्योरिटी में रहेंगे मोहन भागवत
केंद्र ने बढ़ाई RSS प्रमुख की सुरक्षा, अब PM मोदी जैसी ASL सिक्योरिटी में रहेंगे मोहन भागवत

RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मोहन भागवत को पहले से ही Z+ सिक्योरिटी मिली हुई थी, लेकिन अब उनकी सुरक्षा को Z+ से बढ़ाकर ASL यानि एडवांस सिक्योरिटी लाइजन कर दिया गया है। दरअसल, मोहन भागवत के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के पास एक थ्रेट अलर्ट आया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए ये सख्त कदम उठाया गया है। इस नई ASL सिक्योरिटी सुरक्षा व्यवस्था के तहत, CISF की टीम पहले से ही उस स्थान पर तैनात होगी, जहां मोहन भागवत को जाना होगा। 

मौजूदा समय में उनकी सुरक्षा में 58 कमांडो 24x7 क्लॉक वाइज तैनात रहते हैं, लेकिन अब उनकी सुरक्षा का दायरा और भी सख्त हो गया है। ASL सुरक्षा के तहत जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य स्थानीय एजेंसियों की भागीदारी भी अनिवार्य होती है। इसके अलावा, अब से भागवत की चॉपर यात्रा केवल स्पेशल तरीके से डिजाइन किए गए हेलीकॉप्टरों में ही होगी। आईबी के अलर्ट के बाद, ये कदम उठाया गया है, ताकि मोहन भागवत की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow