कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की विशेष पहल, श्री आनंदपुर साहिब के गांवों की होगी डिजिटल सैटेलाइट मैपिंग

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विधानसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब के अंतर्गत आने वाले गांवों की डिजिटल सैटेलाइट मैपिंग करवाने की नई पहल की है। बैंस की इस पहल के तहत विधानसभा के सभी गांवों की डिजिटल सैटेलाइट मैपिंग की जाएगी। इस मैपिंग में गांवों की गलियां, तलाब, गांव की फिर्नी, मंदिर, गुरुद्वारा, स्कूल, कम्युनिटी सेंटर, और अस्पताल को शामिल किया गया है। यह कार्य ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। 

Sep 13, 2024 - 08:51
 10
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की विशेष पहल, श्री आनंदपुर साहिब के गांवों की होगी डिजिटल सैटेलाइट मैपिंग
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की विशेष पहल, श्री आनंदपुर साहिब के गांवों की होगी डिजिटल सैटेलाइट मैपिंग
Advertisement
Advertisement

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विधानसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब के अंतर्गत आने वाले गांवों की डिजिटल सैटेलाइट मैपिंग करवाने की नई पहल की है। बैंस की इस पहल के तहत विधानसभा के सभी गांवों की डिजिटल सैटेलाइट मैपिंग की जाएगी। इस मैपिंग में गांवों की गलियां, तलाब, गांव की फिर्नी, मंदिर, गुरुद्वारा, स्कूल, कम्युनिटी सेंटर, और अस्पताल को शामिल किया गया है। यह कार्य ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। 

इस कार्य के पूरा होने से गांव में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए संबंधित विभागों को बार-बार गांव के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और सरकारी स्थानों की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। इससे बार-बार की जाने वाली निशानदेही के काम से छुटकारा मिलेगा और सरकारी अधिकारियों तथा पंचायतों का समय भी बचेगा। इसके अतिरिक्त, गंदे पानी और सीवरेज की निकासी के लिए नक्शा तैयार करने और पीने के पानी की लाइनों को बिछाने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि इससे गांव का डिजिटल स्तर और गलियों की लंबाई सही तरीके से पता चल सकेगी।

डिजिटल सैटेलाइट मैपिंग के माध्यम से गांव में किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए अनुमानित खर्च की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी और प्रत्येक घर और गली का नंबर और मालिक की जानकारी भी मिलेगी। यह डेटा जीवनभर के लिए तैयार रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर अपडेट भी किया जा सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow