कम्युनिकेशन और को-ऑपरेशन जरूरी 5 साल बाद PM मोदी से मिल बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
BRICS Summit 2024: रूस के कजान में BRICS शिखर सम्मेलन का आज दूसरे दिन पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपित लगभग 5 साल बाद फिर एक साथ दिखे. दोनों ही राजनेताओं ने पहली द्विपक्षीय बैठक की जो करीब 50 मिनट तक चली है.
BRICS Summit 2024: रूस के कजान में BRICS शिखर सम्मेलन का आज दूसरे दिन पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपित लगभग 5 साल बाद फिर एक साथ दिखे. दोनों ही राजनेताओं ने पहली द्विपक्षीय बैठक की जो करीब 50 मिनट तक चली है. यह बैठक उस वक्त हुई है जब भारत और चीन ने देपसांग मैदानी क्षेत्र और डेमचोक क्षेत्र में एक-दूसरे को गश्त करने के अधिकार बहाल करने पर सहमति जताई है.
आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई - चीनी राष्ट्रपति
इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपित ने शी जिनपिंग ने कहा, "कजान में आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. पांच साल में पहली बार औपचारिक मुलाकात हुई है. हमारे दोनों देशों के लोग और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय दोनों हमारी बैठक पर बहुत ध्यान दे रहे हैं. चीन और भारत दोनों प्राचीन सभ्यताएं, प्रमुख विकासशील देश और ग्लोबल साउथ के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. हम दोनों अपने-अपने आधुनिकीकरण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण चरण में हैं. यह हमारे दोनों देशों और लोगों के मौलिक हितों की सबसे अच्छी सेवा करता है.
वहीं, जिनपिंग ने कहा, "दोनों देशों को अपने मतभेदों को सही तरीके से संभालना चाहिए. भारत और चीन को अपने संबंधों को सामान्य बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए. तभी दोनों देश अपने विकास के टार्गेट को पूरा कर पाएंगे."
कम्युनिकेशन और को-ऑपरेशन जरूरी- जिनपिंग
शी जिनपिंग ने कहा, "दोनों पक्षों के लिए ज्यादा कम्युनिकेशन और सहयोग करना, हमारे मतभेदों और असहमतियों को उचित रूप से संभालना और एक-दूसरे की विकास आकांक्षाओं को पूरा करने में सुविधा प्रदान करना महत्वपूर्ण है. दोनों पक्षों के लिए हमारी अंतरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारी निभाना, विकासशील देशों की ताकत और एकता को बढ़ावा देने के लिए एक उदाहरण स्थापित करना जरूरी है. हम अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बहु-ध्रुवीकरण और लोकतंत्र को बढ़ावा देने में योगदान देना चाहते हैं."
बैठक के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट
बैठक खत्म होने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "कज़ान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. भारत-चीन संबंध हमारे देशों के लोगों और क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं. आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेगी."
What's Your Reaction?