'मैं बीमार हूं, मुझे छुट्टी चाहिए', बॉस ने बीमार महिला को नहीं दी छुट्टी... हुई मौत !

अगर आपको भी अपनी कॉरपोरेट लाइफ में बीमार पड़ने पर छुट्टियां या फिर ब्रेक मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो यह खबर आपको बहुत हैरान और परेशान कर सकती है. क्योंकि, थाईलैंड से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 30 वर्षीय महिला को मैनेजर द्वारा सिक लीव ना दिए जाने पर उस महिला की मौत हो गई है. 

Sep 29, 2024 - 17:04
 196
'मैं बीमार हूं, मुझे छुट्टी चाहिए', बॉस ने बीमार महिला को नहीं दी छुट्टी... हुई मौत !
boss-deny-sick-leave-to-employee-woman-die
Advertisement
Advertisement

अगर आपको भी अपनी कॉरपोरेट लाइफ में बीमार पड़ने पर छुट्टियां या फिर ब्रेक मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो यह खबर आपको बहुत हैरान और परेशान कर सकती है. क्योंकि, थाईलैंड से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 30 वर्षीय महिला को मैनेजर द्वारा सिक लीव ना दिए जाने पर उस महिला की मौत हो गई है. 

बॉस ने नहीं दी लीव तो हुई मौत !

दरअसल, महिला एक फैक्ट्री में काम करती थी जिसने अपने मैनेजर से सिक लीव मांगी, लेकिन उसके बॉस ने उसे मना दिया. फिर उसे ऑफिस आने के लिए मजबूर होना पड़ा और जैसे ही वह ऑफिस आई तो वह अपनी डेस्क पर बेहोश हो गई जिसके बाद बीमार महिला की मौत हो गई. अब इंडिया सहित दुनिया भर में जब वर्क-लाइफ बैलेंस के बारे में बात हो रही हो ऐसे में इस खबर ने एक बार फिर से इस मुद्दे को गरमा दिया है. 


थाईलैंड की स्थानीय मीडिया के अनुसार, 30 साल की महिला थाईलैंड के समुत प्रकान प्रांत में एक इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में काम करती थी. खबरों की माने तो बड़ी आंत में सूजन होने के बाद मेय नाम की महिला ने 5 से 9 सितंबर तक मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ सिक लीव ली थी. मेय ने अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पताल में चार दिन बिताए. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह ठीक नहीं होने के कारण दो दिन और छुट्टी पर रही. 12 सितंबर की शाम को मेय ने अपने मैनेजर से एक दिन और सिक लीव मांगी क्योंकि उसकी तबीयत और खराब हो गई थी.

जिसके बाद जानकारी के मुताबिक फेसबुक पेज पर महिला ने सहकर्मियों ने ग्रुप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कंपनी की मैनेजर ने उसे सिक लीव की छुट्टी नहीं दी थी. मैनेजर को महिला ने जब अपनी परेशानी बताई तो उसने मेडिकल सर्टिफिकेट लाने को कहा. जिसके बाद बीमार मेय अपने मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ ऑफिस पहुंची
जहां कथित तौर पर बीमारी के समय काम करने की वजह से उसकी मौत हो गई.


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow