BJP का ‘संकल्प पत्र’ युवा, महिला, किसान और गरीब को सशक्त करने पर केंद्रित, निवेश से नौकरी पर जोर-PM

पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के सशक्तीकरण पर केंद्रित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी किया और इस बात पर बल दिया कि जब दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है तो भारत में पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में घोषणापत्र की प्रतियां चार व्यापक समूहों – गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति के प्रतिनिधियों को सौंपीं। ये सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं।

पीएम ने कहा कि पूरे देश को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ का बहुत इंतजार रहता है और एक बड़ा कारण है कि 10 वर्षों में पार्टी ने इसके हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने ‘मेनिफेस्टो’ की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ – युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा ‘फोकस’ गरिमापूर्ण और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘स्थिर बहुमत वाली सरकार की जरूरत ऐसे समय बढ़ गई है जब दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। उन्होंने उन कई संघर्षों का जिक्र किया जिनसे विश्व जूझ रहा है।

पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को लागू करने की दिशा में काम करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय हित में है। ‘‘भाजपा चार जून को परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद घोषणापत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा के इस संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ के दस्तावेज के रूप में देश की जनता के आशीर्वाद के लिए पेश करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।’’

उन्होंने आगे कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और किफायती हो।’’

पीएम ने कहा, ‘‘हम पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र बनाएंगे। दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा हमारी शान है। भाजपा तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।’’