हरियाणा में जेपी नड्डा ने BJP लाइसेंस रिन्यू करने के लिए दी 20 गारंटियां, जानिए किस वर्ग के लिए क्या की घोषणा?

हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज रोहतक में बनाए गए पार्टी की मीडिया सेंटर से चुनावी संकल्प पत्र को जारी किया गया। बीजेपी की ओर से संकल्प पत्र में हर वर्ग के लिए कईं घोषणाएं की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। 

Sep 19, 2024 - 12:27
Sep 19, 2024 - 12:39
 31
हरियाणा में जेपी नड्डा ने BJP लाइसेंस रिन्यू करने के लिए दी 20 गारंटियां, जानिए किस वर्ग के लिए क्या की घोषणा?
हरियाणा में जेपी नड्डा ने BJP लाइसेंस रिन्यू करने के लिए दी 20 गारंटियां, जानिए किस वर्ग के लिए क्या की घोषणा?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज रोहतक में बनाए गए पार्टी की मीडिया सेंटर से चुनावी संकल्प पत्र को जारी किया गया। बीजेपी की ओर से संकल्प पत्र में हर वर्ग के लिए कईं घोषणाएं की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। 

बीजेपी ने इन वादों को किया संकल्प पत्र में शामिल

संकल्प पत्र में बीजेपी की ओर से हरियाणा की सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 21 रुपए देने, आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण करना, हर शहर में स्थानीय युवाओं को 50 हजार नौकरियां देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन देना, चिरायु आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और परिवार के 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा, 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद करना, 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के पक्की सरकारी नौकरी देना, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अन्य अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड देना, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास बनाना, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिल और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त, हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी बनाना, हर घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना, अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर देना, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी, भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत करना, भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं और फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो की शुरूआत करना, छोटी पिछड़े समाज की जातियों के लिए पर्याप्ट बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड स्थापित करना, डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि करना, भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले एसपी और ओबीसी केटेगिरी के हरियाणा के छात्रों को पूरी छात्रवृति देना, ओबीसी वर्ग के सभी उद्यमियों की मुद्रा योजना के अलावा 25 लाख रुपए तक के ऋण की गारंटी हरियाणा सरकार लेगी, हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही दक्षिण हरियाणा में इंटरनेशनल स्तर का एक अरावली जंगल सफारी बनाई जाएगी।

जनता के साथ मिलक पूरे करेंगे सभी वादे: नायब सैनी

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किए जाने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह हमारे लिए कोई चुनावी घोषणी नहीं है, केवल यहीं हमारा संकल्प नहीं है। हमने जो कहा है, उसे पूरा किया है। हमने 2014 में जो घोषणा पत्र जारी किया, उसे 100 प्रतिशत पूरा किया। उसमें करीब 187 संकल्प हमने लिए थे, जिन्हें पूरा करने का काम किया। 2019 में करीब 265 संकल्प लिए थे, जिन्हें पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने का काम किया। हमने जो वादा किया, उसे पूरा किया। प्रदेश की पूरी जनता बीजेपी पर विश्वास करती है। दूसरे दलों के घोषणा पत्र को देखेंगे तो लगता है कि जैसे दो दिन में पूरा जीवन बदल जाएगा। विपक्षी दल केवल सब्जबाग दिखाने का काम करते है। विपक्ष के घोषणा पत्र को देखें तो चुनाव के बाद हम पहला काम अपने वादों को पूरा करने का काम करते हैं। 8 तारीख को परिणाम आने के बाद हम अपने संकल्प पत्र पर तेज गति से काम करना शुरू कर देंगे। हमने जो वादा किया, उसे समय से पहले ही पूरा कर देंगे। 

हमने 24 हजार युवा साथी, जिनका रिजल्ट कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग जो हुड्डा की ओर से प्रायोजित की कोशिश से रुका है, हमने संकल्प लिया है कि पहले इन 24 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देंगे फिर शपथ लेंगे, क्योंकि हमारी सरकार और पार्टी मजबूती के साथ युवाओं के साथ खड़ी है। कांग्रेस अपने झूठे वादों और उसके बोझ से उसकी दलदल में फंस जाती है। हिमाचल और तेलंगाना के लोग कांग्रेस की सरकार से थक चुके हैं। कांग्रेस ने कहा कि खटाखट और टकाटक, बीजेपी कांग्रेस की जुगलबंदी पर विश्वास नहीं करती है। 8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद घोषणा पत्र को अपने पास रख लेना और टिक लगाते जाना मैं फिर मिलूंगा आप देखेंगे कि हमारी सरकार अपने वादों को कितनी गति से पूरा करती है। कांग्रेस ने देश और प्रदेश की जनता के साथ वादे तो किए है, लेकिन वह घोषणा पत्र तक ही सीमित रह गए हैं। लोग आज उनकी असलियत को जान चुके हैं। हमारा वादा जनता के साथ और जनता के साथ मिलकर उसे पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है। 

ये रहे मौजूद

बीजेपी की ओर से जारी किए गए संकल्प पत्र के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कुलदीप बिश्नोई, रामबिलास शर्मा, कृष्णपाल गुर्जर, धर्मेंद्र प्रधान, सुभाष बराला, ओपी धनखड़, सुधा यादव, रामचंद्र जांगड़ा, राव इंद्रजीत और मनोहर लाल मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow