कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी मंत्री का आया भड़काऊ बयान, कहा- ' 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ'

इस बार कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A की बहाली पर चुप है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में इसका जिक्र तक नहीं किया है। लेकिन कल राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही है।

Sep 19, 2024 - 12:10
 38
कश्मीर चुनाव के बीच पाकिस्तानी मंत्री का आया भड़काऊ बयान, कहा- ' 370 पर अब्दुल्ला-कांग्रेस गठबंधन PAK के साथ'
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव पर पाकिस्तान की पैनी नजर है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि कश्मीर में एक बार फिर से अनुच्छेद 370 और 35A को बहाल किया जाएगा। जियो न्यूज से बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को बहाल करने के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एकमत हैं।'

इस बार कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A की बहाली पर चुप है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में इसका जिक्र तक नहीं किया है। लेकिन कल राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही है।

कश्मीर चुनाव में अनुच्छेद 370 बना चुनावी मुद्दा

पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से उनके कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A का फैसला शेख अब्दुल्ला और नेहरू ने किया था। अब ये दोनों ही पार्टियां चुनाव में कह रही हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे 370 और 35ए को फिर से बहाल करेंगे। क्या आपको लगता है कि यह संभव है? इस सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, 'यह संभव है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों की जम्मू-कश्मीर में अच्छी-खासी मौजूदगी है। उम्मीद है कि वे भी सत्ता में आएंगे, उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बनाया है।'

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान क्या चाहता है?

हामिद मीर के अगले सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली को लेकर पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एकमत हैं। ख्वाजा ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से मांग करता रहा है कि कश्मीर का दर्जा फिर से बहाल किया जाए।

370 के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला कांग्रेस से अलग हुए

फिलहाल जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र में कहीं भी 370 और 35ए की बहाली की मांग नहीं है। कांग्रेस अभी सिर्फ जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी 370 और 35ए की बहाली के लिए जोर-शोर से आवाज उठा रही है। भाजपा नेता इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow