कुमारी सैलजा के समर्थन में आए बीजेपी नेता असीम गोयल, बोले-कांग्रेस का दलित और महिला विरोधी चेहरा आया सामने

हरियाणा में कांग्रेस की वरिष्ठ दलित नेत्री एवं सांसद कुमारी शैलजा पर कांग्रेसियों द्वारा ही की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जहां दलित समाज कुमारी शैलजा पर हुई टिप्पणी से रोष में है। वहीं अब भाजपा नेता असीम गोयल भी इस मामले को लेकर सैलजा के समर्थन में उतर आए हैं। असीम गोयल ने कहा कि भले ही सैलजा उनकी विरोधी पार्टी की हैं,लेकिन इसके साथ ही सैलजा महिला हैं एवं दलित समाज से भी संबन्ध रखती हैं।

Sep 18, 2024 - 11:40
 79
कुमारी सैलजा के समर्थन में आए बीजेपी नेता असीम गोयल, बोले-कांग्रेस का दलित और महिला विरोधी चेहरा आया सामने
कुमारी सैलजा के समर्थन में आए बीजेपी नेता असीम गोयल, बोले-कांग्रेस का दलित और महिला विरोधी चेहरा आया सामने

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा में कांग्रेस की वरिष्ठ दलित नेत्री एवं सांसद कुमारी शैलजा पर कांग्रेसियों द्वारा ही की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जहां दलित समाज कुमारी शैलजा पर हुई टिप्पणी से रोष में है। वहीं अब भाजपा नेता असीम गोयल भी इस मामले को लेकर सैलजा के समर्थन में उतर आए हैं। असीम गोयल ने कहा कि भले ही सैलजा उनकी विरोधी पार्टी की हैं, लेकिन इसके साथ ही सैलजा महिला हैं एवं दलित समाज से भी संबन्ध रखती हैं। उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी हरगिज़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असीम गोयल ने कहा कि आज कांग्रेस का दलित एवं महिला विरोधी चेहरा जग जाहिर हो चुका है।

कुमारी शैलजा पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेसियों पर गरजते हुए असीम गोयल ने कहा कि उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी हरगिज़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। असीम गोयल ने कहा कि आज कांग्रेस का दलित एवं महिला विरोधी चेहरा जग जाहिर हो चुका है। एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए असीम गोयल ने कहा कि कांग्रेस को आपने एक बार नहीं अनेक बार आजमाया हुआ है। कांग्रेस ने झूठ बोलने,समाज में जहर फैलाने, हर तरीके से सत्ता हथियाने के हथकंडो के इलावा और कोई काम नहीं किया है। 

असीम गोयल ने कहा कि कांग्रेस पर न सिर्फ महिला विरोधी है बल्कि अब खुलकर सामने आ गया है कि ये लोग दलित विरोधी भी है। उन्होंने कुमारी शैलजा को लेकर कहा कि सीएम बनने की मांग करना, अपनी पार्टी के आगे इच्छा रखना ये कोई गुनाह नहीं हैं,लेकिन जिस दिन कुमारी शैलजा ने अपनी पार्टी के सामने सीएम बनने की मांग रखी तो उसी दिन अपने आप को सीएम की रेस में सबसे आगे समझने वाले तथाकथित कांग्रेस के नेता के लोगों ने कुमारी शैलजा को ना सिर्फ जाती सूचक शब्द कहे बल्कि उनको लेकर अभद्र टिप्पणी भी की। 

कुमारी शैलजा के समर्थन में बोलते हुए असीम गोयल ने कहा कि भले ही कुमारी शैलजा कांग्रेस की नेता हैं लेकिन इसके साथ साथ वो एक महिला और एक दलित भी हैं, उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। वहीं असीम गोयल ने राहुल गाँधी के अमेरिका दौरे के दौरान वहां दिए गए उनके ब्यानों को लेकर राहुल गाँधी को दोगला व्यक्ति करार दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow