NRI के लिए खुशखबरी, इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कर सकेंगे UPI पेमेंट

अब 10 देशों में रहने वाले NRI अपने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (NRE) या नॉन-रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) खातों के ज़रिए UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Sep 18, 2024 - 11:42
 26
NRI के लिए खुशखबरी, इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से कर सकेंगे UPI पेमेंट
Advertisement
Advertisement

अब अनिवासी भारतीय (NRI) विदेश में रहते हुए भी अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर के ज़रिए UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस) का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकेंगे। पहले, NRI को UPI के ज़रिए भुगतान करने के लिए भारतीय मोबाइल नंबर की ज़रूरत होती थी।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने इस नई सुविधा के बारे में जानकारी दी है। अब 10 देशों में रहने वाले NRI अपने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल (NRE) या नॉन-रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) खातों के ज़रिए UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए उनका अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर इन खातों से जुड़ा होना चाहिए। पहले NRI को UPI का इस्तेमाल करने के लिए विदेश में भारतीय मोबाइल नंबर एक्टिव रखना पड़ता था।

ICICI बैंक की सुविधा

ICICI बैंक अपने iMobile Pay ऐप के ज़रिए अपने NRI ग्राहकों को UPI की सुविधा देता है। NRI ग्राहक अपने NRE या NRO खातों से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके UPI के ज़रिए भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा, वे भारतीय QR कोड को स्कैन करके पैसे ट्रांसफर और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे लेन-देन भी कर सकते हैं।

फिलहाल 10 देशों में उपलब्ध

यह सुविधा फिलहाल 10 देशों में उपलब्ध होगी, जिसमें अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूएई, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, ओमान, कतर और सऊदी अरब शामिल हैं। एनआरआई को अपना अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर एनआरई या एनआरओ खाते से लिंक करना होगा और बैंक को फेमा जैसे नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

UPI ID कैसे बनाएं

NRI अपने iMobile Pay ऐप के ज़रिए UPI ID बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

iMobile Pay ऐप में लॉग इन करें।
UPI पेमेंट्स पर क्लिक करें।
SMS के ज़रिए अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
"मैनेज" पर जाएँ और "माई प्रोफाइल" चुनें।
अपना NRE या NRO खाता चुनें और UPI ID बनाएँ।
यह नई सुविधा NRI के लिए UPI का उपयोग करना और भी आसान और सुविधाजनक बना देगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow