विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार करने में जुटी BJP, जानिए कहां तैयार होगी रणनीति
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:
हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की राज्य इकाई के साथ केंद्रीय नेतृत्व भी पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। इसी को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। साथ ही सरकार और संगठन की ओर से अपने-अपने स्तर पर मिलकर रणनीति भी तैयार की जा रही है। अब इसी कड़ी में आज शाम यानि 30 जुलाई को गुरुग्राम में हरियाणा बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है।
शाम 7 बजे गुरुकमल कार्यालय पर होने वाली इस बैठक में चुनाव को लेकर रोड मैप तैयार किया जाएगा। बैठक में हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह चुनाव प्रभारी बिप्लब देब, मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली मौजूद रहेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव के साथ ही अगस्त में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर भी चर्चा होगी।
What's Your Reaction?