150 सीटों पर भाजपा ने फाइनल किए उम्मीदवार, 6 घंटे चली बैठक

150 सीटों पर भाजपा ने फाइनल किए उम्मीदवार, 6 घंटे चली बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार देर रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। ये बैठक नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई ये बैठक लगभग 6 घंटे चली। सीईसी की मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

इस बैठक में अप्रैल-मई में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया। सीईसी की इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।

इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी थे।

बता दें, अगले 1-2 दिनों में भाजपा लोकसभा चुनावों के लिए 150 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।