राज्यसभा चुनाव को लेकर BJP ने बुलाई विधायक दल की बैठक, किरण चौधरी भी रहेंगी मौजूद

Aug 20, 2024 - 12:36
 21
राज्यसभा चुनाव को लेकर BJP ने बुलाई विधायक दल की बैठक, किरण चौधरी भी रहेंगी मौजूद

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा में 3 सितंबर को हरियाणा की एक सीट पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने आज यानि 20 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुलाई है। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री के सरकारी निवास कबीर कुटीर पर होने वाली इस बैठक में किरण चौधरी के भी शामिल होने की चर्चा हैं।

 चर्चा है कि बीजेपी राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर किरण चौधरी के नाम पर मुहर लगा सकती है। चर्चा है कि किरण चौधरी ने हरियाणा विधानसभा के राज्यसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार का फॉर्म भी मंगवाया है। बता दें कि हरियाणा में बदले राजनीतिक समीकरण के बीच कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही पर्याप्त संख्या नहीं होने के कारण पार्टी की ओर उम्मीदवार खड़ा नहीं किए जाने का बयान दे चुके हैं। 

इसके विपरित दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला विपक्ष से मिलकर एक उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारने की बात कह रहे थे, लेकिन उस पर कोई सहमति नहीं बन पाई। इसी के चलते माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से घोषित प्रत्याशी बिना किसी विरोध के निर्विरोध रूप से राज्यसभ के लिए चुना जा सकता है, क्योंकि 21 अगस्त राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। इसलिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवार का फैसला ले सकती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow