Delhi में प्रदूषण के खिलाफ बड़ी जंग, आज से 24 घंटे Green War Room एक्टिव

मौसम में बदलाव के साथ दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण स्तर की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आज से ग्रीन वॉर रूम (Green War Room) 24 घंटे और सातों दिन काम करेगा। इस ग्रीन वॉर रूम से वायु प्रदूषण की निगरानी और शिकायतों का निवारण किया जाएगा।

बता दें कि, इस सेंट्रल रूम के बारे में अधिकारियों ने बताया कि साल 2020 में लॉन्च किए गए इस ग्रीन रूम में अत्याधुनिक वायु गुणवत्ता निगरानी उपकरण, वैज्ञानिक और डेटा विश्लेषक सहित अन्य विशेषज्ञों की एक टीम काम कर रही है, जो दिल्ली के वायु प्रदूषण में योगदान देने वाले सभी स्त्रोतों पर नजर रखेगी साथ ही दिल्ली में प्रशासन के साथ मिलकर इसे लागू करने में मदद करेगी।