शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, CM सुक्खू ने बांटे Laptop

शिमला के रिज मैदान में ‘मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना’ का राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम सुक्खू ने योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप का आवंटन किया। इस दौरान 11वीं और 12वीं कक्षा के तीस विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटे गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी 298 विद्यार्थियों को भी जल्द लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। सीएम ने बताया कि योजना के तहत दो हजार सात सौ नए बच्चों को चिन्हित किया गया अगर और भी बच्चे आते है तो उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना वर्तमान प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल है और प्रदेश में कानून बनाकर छह हजार अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया गया है। इन बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा और आवास सुविधा प्रदान की जाएगी।