पंजाब में गैंगस्टर और आतंकवादियों पर NIA का बड़ा एक्शन, सरकार से 50 से ज्यादा गैंगस्टर की संपत्ति का मांगा ब्यौरा

NIA यानि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब में गैंगस्टर्स और आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. एनआईए इन गैंगस्टर्स की संपत्ति जब्त करने वाली है, इसको लेकर एनआईए ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर गैंगस्टर्स और आतंकवदियों की चल-अचल संपत्तियों का रिकॉर्ड मांगा है.

एनआईए सीमापार से हो रही आतंकी घटना और गैंगस्टर्स की संबंधो की जांच कर रही है. इस जांच में सामने आया है कि पंजाब के 50 से ज्यादा गैंगस्टर और आतंकवादियों ने अपराध के जरिए धन अर्जित किया है. एनआईए के पत्र के बाद पंजाब सरकार के गृह विभाग ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर गैंगस्टरों की संपत्ति का विवरण मांगा है.

एनआईए ने जिन अपराधियों की सूची बनाई है, उसमें 12 फिरोजपुर, 11 तरनतारन और 10 अमृतसर के शामिल है. इसके अलावा कपूरथला, मोगा, मोहाली, फाजिल्का, मुक्तसर, गुरदासपुर और होशियारपुर के भी शामिल है. एनआईए ने जिन गैंगस्टर की सूची बनाई है वो नशा तस्करी और आतंकी वारदात में शामिल है.