दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी, अभिभावक किसी भी जगह से खरीद सकते हैं Dress और Stationary material

दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की अब मनमानी नहीं चलेगी. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जो अभिभावकों से किताब और ड्रेस के नाम पर अधिक पैसे वसूलते हैं या अभिभावकों को किसी खास वेंडर या दुकान से महंगी ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य करते हैं. शिक्षा मंत्री ने वैसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है जो शिक्षा निदेशालय द्वारा किताबें और स्कूल ड्रेस को लेकर जारी गाइडलाइन्स की अवहेलना करते हों.

क्या है किताबें और स्कूल ड्रेस को लेकर गाइडलाइन्स

पिछले साल दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक गाइडलाइन्स जारी की थी. जिस गाइडलाइन्स के तहत अभिभावक स्वतंत्र हैं कि वो किसी भी दुकान से ड्रेस और किताब खरीद सकते हैं. कोई स्कूल उन्हें बाध्य नही कर सकते. शिक्षा निदेशालय के गाइडलाइन्स के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों को नए सत्र में प्रयोग होने वाले किताबों और अन्य स्टडी मटेरियल की कक्षावार सूची स्कूल के वेबसाइट पर डालना होता है इसके अलावा स्कूल को अपने नजदीक कम से कम 5 दुकानों के नाम, फोन नंबर और पता देना होता है.लेकन शिक्षा मंत्री आतिशी से कुछ अभिभावकों ने शिकायत की थी कि कुछ स्कूल वाले इस गाइडलाइन्स का उल्लंघन कर रहे है.