भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को पहुंचेगी यूपी, 20 जिलों से होकर गुजरेगी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को पहुंचेगी यूपी, 20 जिलों से होकर गुजरेगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पिछले करीब 21 दिन से भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. वहीं, 14 फरवरी को यह यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी. उत्तर प्रदेश में यह यात्रा 11 दिनों में करीब 20 जिलों से होकर गुजरने वाली है. जिसके लिए कांग्रेस ने इन जिलों के कोऑर्डिनेटर भी बनाए हैं. वहीं, इसके बाद राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी.

यूपी के इन जिलों से गुजरेगी यात्रा

भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंदौली, बनारस ,भदोही, प्रयागराज प्रतापगढ़ ,अमेठी ,रायबरेली ,लखनऊ ,सीतापुर ,लखीमपुर खीरी शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर ,मुरादाबाद ,अमरोहा , संभल,बुलंदशहर अलीगढ़ और हाथरस से गुजरेगी.

15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा

बता दें कि यह यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान यह यात्रा 15 राज्यों में करीब 6700 किमी की दूरी तय करेगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों से पहले यह यात्रा पार्टी को मजबूत करने के लिए निकाली जा रही है. अब देखना होगा कि राहुल गांधी की इस यात्रा का कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में कितना लाभ मिलता है.