दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 253 रन पर ऑलआउट, बुमराह को मिले 6 विकेट

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 253 रन पर ऑलआउट, बुमराह को मिले 6 विकेट

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 253 रन पर ऑलआउट हो गई है. वहीं, टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रनों की बढ़त मिली है. बता दें कि पहली पारी में भारत ने 396 रन बनाए थे.

बुमराह ने चटकाए 6 विकेट

इंग्लैंड की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा 76 रन जैक क्रॉली ने बनाए हैं. वहीं, भारत की तरफ से उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटका कर इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इसके साथ ही बुमराह सबसे कम पारियों में 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.

यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल ने अपने दोहरे शतक से टीम को मजबूत पस्थिति में पहुंचा दिया. यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रनों की शानदार पारी खेली. विनोद कांबली और सुनील गावस्कर के बाद यशस्वी दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.