'अगर BJP जीती तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा', अयोध्या जीतने वाले सपा सांसद का बड़ा बयान !

समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद बनने के बाद खाली हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. देखा जाए तो यूपी में कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होगा लेकिन सबकी नजरें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर है.

Aug 14, 2024 - 18:08
 404
'अगर BJP जीती तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा', अयोध्या जीतने वाले सपा सांसद का बड़ा बयान !
ayodhya-mp-awadhesh-prasad-said-then-i-will-leave-politics-milkipur-byelection
Advertisement
Advertisement

समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद बनने के बाद खाली हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. देखा जाए तो यूपी में कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होगा लेकिन सबकी नजरें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर है. बता दें कि भाजपा की तरफ से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ इस सीट का प्रभार देख रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश ने यहां की जिम्मेदारी अवधेश प्रसाद को दी है. इसी मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद विधायक थे इस बीच मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अवधेश प्रसाद का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी जाए, सपा मिल्कीपुर उपचुनाव हर हाल में जीतेगी.


मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा-बीजेपी ने कमर कस ली है. जहां इसी सीट से विधायक और वर्तमान में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव पर एक बयान देकर सनसनी मचा दी है.
जिसमें उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता. साथ ही अवधेश प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीट भी नहीं नसीब होगी और अगर हुई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.


मिल्कीपुर चुनाव में कुछ भी नहीं कर पाएंगे - अवधेश प्रसाद

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अवधेश प्रसाद ने कहा, "कोई भी आ जाए. दुनिया की कोई ताकत लगा दें, मिल्कीपुर चुनाव में कुछ भी नहीं कर पाएंगे. इनके पास पुलिस है. इनके पास सरकार है. उसका ये नंगा नाच करेंगे, खुला प्रदर्शन करेंगे. सरकारी धन का, सरकारी मशीनरी का खुल्लम खुल्ला इस्तेमाल करेंगे, लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है जब सरकार और जनता में लड़ाई हुई है तो सरकार हारी है, जनता जीती है."

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों करहल
, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपचुनाव प्रस्तावित है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow