अयोध्या: 150 से ज्यादा CISF कमांडो करेंगे ‘महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ की सुरक्षा, केंद्र ने दी मंजूरी

राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है जिसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ‘महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा संबंधी इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं।

बता दें कि ‘महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा में 150 से ज्यादा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कमांडों तैनात किए जाएंगे जिसको लेकर केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।

बता दें कि अयोध्या में नवनिर्मित हवाई अड्डे का पूरा नाम ‘महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम’ है जिसका उद्घाटन गत वर्ष 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

गौरतलब हो कि सीआईएसएफ को 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 का कंधार में अपहरण होने के बाद से सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।