90% परिवारों का बिजली बिल जीरो, PSPCL को अब भी 564.75 करोड़ का मुनाफा

PSPCL90% परिवारों का बिजली बिल जीरो, PSPCL को अब भी 564.75 करोड़ का मुनाफा

पंजाब सरकार ने दावा किया है कि इस बार 90 फीसदी परिवारों को जीरो बिजली बिल मिला है. शत-प्रतिशत कृषि ट्यूबवेलों को निःशुल्क बिजली दी जा रही है। इसके बावजूद पीएसपीसीएल को 564.75 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

2023 में 36.65 लाख उपभोक्ताओं के जीरो बिल 

वहीं पावरकॉम के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 में 36.65 लाख उपभोक्ताओं को जीरो बिल जारी किए गए हैं, जबकि दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा 33.16 लाख बिल था। इससे स्पष्ट है कि पिछले दिसंबर की तुलना में दिसंबर 2022 में 2.89 लाख शून्य बिल अधिक जारी किये गये हैं।

दिसंबर 2023 में सब्सिडी बिल 540.59 करोड़ रुपये

सब्सिडी पर नजर डालें तो दिसंबर 2023 में सब्सिडी बिल 540.59 करोड़ रुपये है, जबकि दिसंबर 2022 में यही बिल 388.28 करोड़ रुपये था. एक साल में सब्सिडी बिल 152.31 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसी तरह नवंबर 2023 में शून्य बिल के साथ सब्सिडी पिछले साल नवंबर महीने की तुलना में 100.25 करोड़ बढ़ गई है।