दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा: 24 घंटे आएगा नल से पानी, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 24 घंटे पानी की सप्लाई का ऐलान किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 24 घंटे पानी की सप्लाई का ऐलान किया। इसकी शुरुआत राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके से की गई। केजरीवाल ने इस अवसर पर वहां के निवासियों से मुलाकात की और नल का पानी पीकर उसकी गुणवत्ता की जांच भी की। उन्होंने कहा, "आज दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ा दिन है। 24 घंटे साफ और प्रेशर से पानी देने का हमारा सपना अब साकार हो रहा है।"
2015 से अब तक पानी व्यवस्था में बड़े बदलाव
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब उनकी सरकार ने दिल्ली की जिम्मेदारी संभाली थी, तब लगभग 50-60% इलाकों में पानी की सप्लाई टैंकरों के माध्यम से होती थी। लेकिन अब 95% क्षेत्रों में पाइपलाइनों के जरिए घरों तक पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर में इस नई व्यवस्था के जरिए पानी की गुणवत्ता और उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है।
2020 के चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम
केजरीवाल ने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्लीवासियों से 24 घंटे पानी की सप्लाई का वादा किया था। उन्होंने कहा, "हमने दिल्ली में बिजली की स्थिति को सुधारकर 24 घंटे बिजली दी है। अब हमारा मकसद है कि हर घर में 24 घंटे साफ और प्रेशरयुक्त पानी मिले। यह सिर्फ शुरुआत है, जल्द ही पूरी दिल्ली में इस योजना को लागू किया जाएगा।"
What's Your Reaction?