अनिल विज ने कांग्रेस पर किया तंज, बोले हर गुट कर रहा अलग-अलग पार्टियों का समर्थन

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के भिन्न भिन्न गुट भिन्न भिन्न पार्टियों का समर्थन कर रहे है और एक गुट दूसरे गुट का विरोध कर रहा है। अगर टिकट मिल गई तो ठीक है, नहीं टिकट मिली तो आज़ाद चुनाव लड़ो, हरियाणा मे ज्यादातर ऐसा ही हो रहा है। 

Sep 28, 2024 - 11:58
 10
अनिल विज ने कांग्रेस पर किया तंज, बोले हर गुट कर रहा अलग-अलग पार्टियों का समर्थन
अनिल विज ने कांग्रेस पर किया तंज, बोले हर गुट कर रहा अलग-अलग पार्टियों का समर्थन
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के भिन्न भिन्न गुट भिन्न भिन्न पार्टियों का समर्थन कर रहे है और एक गुट दूसरे गुट का विरोध कर रहा है। अगर टिकट मिल गई तो ठीक है, नहीं टिकट मिली तो आज़ाद चुनाव लड़ो, हरियाणा मे ज्यादातर ऐसा ही हो रहा है। 

‘कांग्रेस की बर्बादी के निशान हरियाणा से मिटे नहीं’

हरियाणा दौरे के दौरान राहुल गांधी की ओर से बीजेपी पर हरियाणा को बर्बाद करने का आरोप लगाए जाने पर विज ने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी के निशान हरियाणा से मिटे नहीं है कि किस प्रकार से सीएलयू के नाम पर इन्होने लूट मचाई क्योंकि वो कांग्रेस की नहीं बल्कि सीएलयू की सरकार थी, जिसमे करोडो अरबो रुपए कमाए गए। 

‘भाजपा ने पारदर्शिता के साथ शासन चलाया’

विज ने कहा कि ये भी अंदेशा है कि जो छापो मे रकम मिल रही है शायद वो उसी की हो, तो क्या राहुल जी को अपने धब्बे याद नहीं आते, अपना भ्रष्टाचार याद नहीं आता या राहुल गांधी जी का आशीर्वाद प्राप्त है इनको ! विज ने कहा कि भाजपा ने तो पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ शासन चलाया है, भाजपा ने भ्रष्टाचार के पैर बांधे है।

‘कांग्रेस ने तो झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी खोल रखी है’

 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने कहा है कि भाजपा वाले सुबह से ही झूठ बोलना शुरू करते है इस पर हंसते हुए विज ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। कांग्रेस ने तो झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी खोल रखी है जिसमे पहले इनका कोर्स करवाया जाता है, फिर इनको फील्ड मे भेजते है। विज ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार बनते ही 8500 रुपए खटाखट खाते मे आएंगे। विज ने फिर तंज कसते हुए कहा कि जहां जहां कांग्रेस की सरकार है वहां तो ये दे दें। विज ने कहा कि रुपए देना तो दूर, इनसे तनख्वाह तक नहीं दी जा रही है।

‘सब कुछ सामने ही आ जाएगा’

रोबर्ट वाड्रा की ओर से बीजेपी पर बिना कोई गड़बड़ी साबित हुए चुनाव में उनके नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाने पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि कोर्ट मे केस चल रहे है और "जजमान" इतनी बेसब्री भी क्या है थोड़ा सा इंतज़ार करो, सब कुछ सामने ही आ जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow