भूपेंद्र हुड्डा पर ED के एक्शन को लेकर बोले अनिल विज, ‘इन्होंने अपने राज में किसानों को रुलाया’ 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर चुनावी दिनों में हुए ईडी के एक्शन को लेकर जहां कांग्रेस बीजेपी पर साजिशन कार्रवाई करवाने की बात कह रही है। वहीं, बीजेपी के नेता इसे नियमित कार्रवाई बता रहे हैं।

Aug 30, 2024 - 13:30
Aug 30, 2024 - 14:28
 22
भूपेंद्र हुड्डा पर ED के एक्शन को लेकर बोले अनिल विज, ‘इन्होंने अपने राज में किसानों को रुलाया’ 
भूपेंद्र हुड्डा पर ED के एक्शन को लेकर बोले अनिल विज, ‘इन्होंने अपने राज में किसानों को रुलाया’ 

प्रोक्श चौधरी, नई दिल्ली:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर चुनावी दिनों में हुए ईडी के एक्शन को लेकर जहां कांग्रेस बीजेपी पर साजिशन कार्रवाई करवाने की बात कह रही है। वहीं, बीजेपी के नेता इसे नियमित कार्रवाई बता रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस की ओर से लगाए आरोप को लेकर पलटवार किया है। विज ने इसे एक बड़ा मामला बताते हुए कहा कि हुड्डा ने अपने शासन के दौरान किसानों को रुला दिया था। इसलिए अब फिर से किसी भी सूरत में उनके हाथों में हरियाणा की चाबी नहीं आनी चाहिए।

भूपेंद्र हुड्डा और कईं कंपनियों की 834 करोड़ की संपत्ति ईडी की ओर से जब्त किए जाने पर अनिल विज ने इसे एक बहुत बड़ा मामला बताते हुए कहा कि हुड्डा के राज में किसानों को रुलाया गया। सेक्शन 4 और सेक्शन 6 लगाकार किसानों से सस्ते दामों में उनकी जमीन खरीदकर बिल्डर माफिया को देने का काम किया गया। बिल्डर माफिया को जमीन दिए जाने के समय में सेक्शन 4 और सेक्शन 6 सब खत्म हो जाता था। विज ने इसे हरियाणा के किसानों के साथ हुआ एक बहुत बड़ा कांड बताया। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में भूपेंद्र हुड्डा और कुछ अधिकारियों की संलिप्तता है। इसलिए अब किसी भी प्रकार से इनके हाथों में हरियाणा की चाबी नहीं जानी चाहिए। यदि अब हरियाणा की चाबी इनके हाथ में चली गई तो फिर पता नहीं यह क्या कर देंगे?

‘जनता को बताए क्यों चल रहा केस’

कांग्रेस की ओर से चुनाव के समय में साजिश के तहत भूपेंद्र हुड्डा पर कार्रवाई करवाए जाने के जवाब में अनिल विज ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी है। अब चुनाव के समय में यह एफआईआर नहीं हुई है। यह पुराना केस चल रहा है। सीबीआई की कोर्ट में भी केस चल रहा है और वह (भूपेंद्र हुड्डा) मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है। विज ने कहा कि हुड्डा जनता को बताए कि क्यों उनके खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है और अब तक कितनी पेशी भुगत चुके हैं।

ममता के खिलाफ हो तुरंत कार्रवाई

बंगाल हिंसा के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की ओर से दिल्ली तक आग लगने वाले बयान पर अनिल विज ने कहा कि बंगला देश की आगजनी का धुआं ममता दीदी के सिर चढ़ गया है। इसीलिए वह बहकी-बहकी बातें कर रही है। यहीं कारण है कि वह हिंदुस्तान को जलाने की बात कर रही है। इसलिए उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow